मधेपुरा (अनसार आलम): भटगामा – चौसा एसएच 58 पर सोहरा टोला व लौआलगान के बीच में बुधवार की रात्री क़रीब 11:30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना में करीब तीन लोग घायल हो गया,वही दो अत्यधिक गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति में डॉक्टरों के टीम ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सड़क दुर्घटना भटगामा -चौसा एसएच 58 पर सोहरा टोला व लौआलगान के बीच पेट्रोल पम्प के पास मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर । घटना के संदर्भ में बताया गया कि सोहराटोला व लौआलगान के बीच पेट्रोल पम्प के पास। पुरैनी जाने वाली मोटरसाइकिल में, भागलपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार से मधेपुरा की ओर जा रहे लाल कलर की स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर । वही सभी मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। दो घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से किसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चौसा निजी हॉस्पिटल मैं घायल पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के तारानगर मालपुर वार्ड संख्या 12 निवासी मोकन मंडल के पुत्र विकास कुमार उम्र 22 वर्ष, अजय मंडल के पुत्र बाल्मिक कुमार उम्र 27 वर्ष बताया गया है। वही एक घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चौसा हॉस्पिटल में घायल पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के तारानगर मालपुर वार्ड संख्या 12 निवासी शालिग्राम मंडल के पुत्र दिवाकर कुमार उम्र 25 वर्ष बताया गया ।
कि वे लोग मोहनपुर तारानगर मालपुर अपने घर से बराती के लिए पुरैनी जा रहे थे। कि रास्ते में भटगामा चौसा एसएच58 सोहरा टोला व लौआलगान के बीच के पास पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई।वहीं मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग जख्मी हो गए । तीनों जख्मी को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में ले जाया गाया। वही मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के तारानगर मालपुर वार्ड संख्या 12, शालिग्राम मंडल के पुत्र दिवाकर कुमार उम्र 25 वर्ष को मुंह एवं सर में अत्यधिक गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें हायर सेंटर भागलपुर रेफर कर दिया गया हैं।
वही किसी निजी हॉस्पिटल से उपचार करके समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया वही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के तारानगर मालपुर वार्ड संख्या 12,
मोकन मंडल के पुत्र विकाश कुमार उम्र 22 वर्ष,को नाक व मुंह में अत्यधिक चोट लगने के कारण हायर सेंटर भागलपुर रेफर किया गया ।
वहीं ग्रामीणों द्वारा लाल रंग की स्कॉर्पियो की तोड़ फोड़ किया गया। लाल रंग के स्कॉर्पियो में करीब 10 लोग सवार 10 लोग स्कॉर्पियो छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अब भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है आखिर सड़क हादसा का जिम्मेदार कौन ? यह हादसा कब तक होते रहेगा ? यह किसी को मालूम नहीं ?
चौसा में स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर 3 जख्मी दो रेफर
Related articles