चौसा में सड़क दुर्घटना मे एक गंभीर,रेफर
जागदूत न्यूज चौसा मधेपुरा से मोहम्मद अनसार आलम की रिपोर्ट
चौसा – पुरैनी मार्ग पर शनिवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पुरैनी की ओर से चौसा पूर्वी चौसा पूर्वी पंचायत के डमरू टोला निवासी मो नसीम व एक अन्य व्यक्ति स्कूटी BR-01CA-3945 से वापस चौसा आ रहे थे
इसी दौरान पीछे बैठे नसीम संतुलन खोते हुए स्कूटी से जा गिरा और बगल से गुजर रहे ट्रक का झटका लगने से नसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों के मदद से घायल को चौसा अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई कृष्ण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की पड़ताल मे जुट गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद नसीम के साथ स्कूटी पर मौजूद व्यक्ति भागने मे सफल रहे।