लोगो ने रखा दो मिनट का मौन धारण,
मधेपुरा(मोहम्मद अनसार आलम): चौसा मुख्यालय के कृष्ण टोला में सोमवार को शहीद डॉ कैलाश गुप्ता की 24 वीं पुण्य स्मृति दिवस पर एक समारोह उनके स्मारक स्थल पर आयोजित किया गया। प्रखण्ड राजद अध्यक्ष सीमा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समारोह में उपस्थित लोगों ने उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन दी। वहीं लोगो ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण भी रखे ।वहीं शहीद डॉ कैलाश गुप्ता की पत्नी राजद अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि उनके संस्मरण कर ही आज राजनेतिक जीवन कदम रखी हूँ।उन्होंने कहा कि राजद के लिए अमर शहीद डॉ कैलाश की अहम योग्यदान है, जिसे पार्टी कभी भुलाया नहीं जा सकता है,आज भी दिए गए सिद्धान्त पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनके पति भले ही इस दुनियां में नही रहे लेकिन उनके बताए गये मार्गो पर चलकर उनको राजद पार्टी में रहकर काफी सफलता हासिल की है। वे राजद के पुरोधा नेता डॉ केलाश गुप्ता को नमन करते उनको असीम शक्ति प्रदान करने के लिए माता दुर्गा से प्रार्थना की है। वहीं पूर्व राजद अध्यक्ष प्रमोद यादव उर्फ मार्शल यादव,पुरैनी के पूर्व राजद अध्यक्ष रामजी यादव ने डॉ कैलाश गुप्ता को याद कर नमन किया।जबकि युवा राजद अध्यक्ष मो फारूक अली कहा कि डॉ कैलाश आज राजद के लिए जिंदा है।सभी दिन वे दिलो पर राज करेंगे।वहीं पूण्य स्मृति दिवस पर मुख्य रूप से अधिवक्ता विनोद आज़ाद,रउफ सिद्दकी,जदयू के सांसद प्रतिनिधि कुन्दन कुमार उर्फ बंटी ,जदयू नेता गोपाल यादव,पूर्व मुखिया श्रवण पासवान, उप प्रमुख प्रतिनिधि जर्नल सिंह,प्रो कुशेश्वर प्रसाद यादव,युवा जाप नेता रितेश रंजन,अभिषेक कुमार उर्फ टिंकु सिंह,अनुपम यादव,गुलाम नवी आज़ाद,मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार यादव,विनोद पाटिल,कमल किशोर शर्मा,मृत्युजंय कुमार, अनिल गुप्ता,अरविंद गुप्ता,प्रो शशि कुमार यादव,संजय यादव आदि मौजूद थे।