मधेपुरा(आनसर आलम): चौसा में मछली मार्केट के पास प्रिंस कम्प्लेक्स रविवार को एक मेडिकल एजेंसी शुभारंभ हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार यादव एवं प्रखण्ड प्रमुख मिलिलेश कुमार एवं उप प्रमुख जर्नल सिंह एवं राजद प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद मार्शल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
वहीं उद्घघाटनकर्ता सुशील कुमार यादव ने कहा ने कहा कि वैष्णवी मेडिकल एजेंसी का शुभारंभ होने से छोटे छोटे मेडिकल स्टोर वाले को काफी सहूलियत मिलेगी।वहीं मेडिकल एजेंसी के संचालक जितेंद्र कुमार ने कहा कि नागरिको की सुविधाएं को ध्यान में रखते हुए जेनरिक दवाईयों का सम्पूर्ण रेंज में उपलब्ध है। इस मौके पर मुख्य रूप से उद्घाटन करता सुशील कुमार यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रमोद मार्शल,प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश यादव , उप प्रमुख प्रतिनिधि जनरल सिंह , सरपंच प्रतिनिधि सुमन यादव, डॉक्टर विक्रांत पाटवे,मनोज राणा, बेचन यादव, रोहित राज,निरंजन यादव,आकाश यादव, अमित यादव,विभूति आंनद आदि लोग मौजूद थे।