मधेपुरा( मोहम्मद अनसार):चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित घोषई पंचायत के उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय घोषई के पास चौसा एसएच 58 पर मंगलवार रात क़रीब 08:00 बजे स्कॉर्पियो का बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक महिला व एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहा अत्यधिक गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति में डॉक्टरों के टीम ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि कि वे लोग अपने बच्चें के साथ मंगलवार की रात क़रीब 08: 30बजे एचएफ डीलक्स BR-11Y-6914 बाइक से सवार होकर चौसा प्रखंड के चौसा पूर्वी पंचायत के बसेठा गांव जा रहे थे। जहां की घायल दिलखुश यादव के सारूह रामचंदन यादव के पुत्र का भगेत व मुंडन में जा रहे थे। कि रास्ते में चौसा एसएच58 घोषई पंचायत के उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय घोषई के पास उदाकिशुनगंज से चौसा जाने वाली मोटरसाइकिल में, भागलपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार से आलमनगर की ओर जा रहे काला कलर व नंबर KL-16A-3434 की स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर ।वहीं मोटरसाइकिल सवार एक महिला व एक लोग जख्मी हो गए । दोनों जख्मी को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में ले जाया गाया। वही मौजूद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी बृज गोपाल शर्मा ने बताया कि मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के जोतेली पंचायत के वार्ड संख्या 10,प्रकाश यादव के पुत्र दिलखुश यादव उम्र 30 वर्ष, व दिलखुश यादव की पत्नी पुजा देवी उम्र,28 वर्ष, को नाक व मुंह पैर में अत्यधिक चोट लगने के कारण हायर सेंटर भागलपुर रेफर किया गया ।
वहीं ग्रामीणों द्वारा काला रंग की स्कॉर्पियो को पकड़ कर ज़ख्मी को उपचार होने तक ग्रामीणों के कब्जे में रखा गया है। काला रंग की स्कॉर्पियो में करीब 10 लोग सवार 10 लोग स्कॉर्पियो छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अब भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है आखिर सड़क हादसा का जिम्मेदार कौन ? यह हादसा कब तक होते रहेगा ? यह किसी को मालूम नहीं ?
बड़ी खबरें :
- आरपीएफ पुलिस ने आरपीएफ के 39 वें स्थापना दिवस पर केक काट कर मनाया
- लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे
- बैडमिंटन में स्नेहा और टेबल टेनिस में आर्यन ने स्वर्ण पदक जीता
- धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर
- काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर रचनाकारों ने लिया बढचढ कर भाग
- 15 आयु वर्ग शतरंज खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेतिया रवाना
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 109 वें जयंती समारोह कांग्रेस कार्यालय खगड़िया धूम धाम से मनाया
- धुमधाम से मनायी गई पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती समारोह
- शिक्षा सेवक द्वारा वेतन वृद्धि के मांग को पूरा होने पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए धन्यवाद
- स्वच्छता ही सेवा के तहत लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत स्वच्छता ग्राही द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया