चौसा में बाइक व स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में दो घायल – एक घायल को रेफर किया गया।
जगदूत न्यूज चौसा मधेपुरा से मोहम्मद अनसार आलम की रिपोर्ट
चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा फुलौत मुख्य मार्ग पर जय किशोर चिमनी के पास सोमवार की रात क़रीब 08:00 बजे स्कॉर्पियो व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि कि वे दोनों लोग एक साथ सोमवार की रात क़रीब 08:00 बजे अपने निजी बाइक से पर सवार होकर चौसा प्रखंड के चिरौरी में भोज खाने जा रहे थे। कि रास्ते में जय किशोर चिमनी के पास ,चौसा से चिरौरी जाने वाली मोटरसाइकिल में, फुलौत की तरफ से एक तेज रफ्तार से चौसा की ओर जा रहे अज्ञात स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर ।वहीं मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग जख्मी हो गए । दोनों जख्मी को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया।
। वही मौजूद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी पंचायत के वार्ड संख्या 08, निवासी रामसरूप पासवान के पुत्र भवेश कुमार पासवान ( शिक्षक) उम्र 38 वर्ष,अत्यधिक चोट लगने के कारण हायर सेंटर भागलपुर रेफर किया गया । वही दुसरा मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पश्चमी पंचायत के वार्ड संख्या 02 निवासी स्वर्ग दशरत भगत के पुत्र अनिरुद्ध भगत उम्र 48 वर्ष, नाज़ुक हालत बताया गया।