चौसा में जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक अयोजित की गई, बैठक में जदयू संगठन मजबूत पर चर्चा किया गया।

मधेपुरा(मोहम्मद अनसार आलम):प्रखंड के चौसा पश्चिमी पंचायत स्थित जेडीयू नेता उत्तम रॉय के दरवाजे पर जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन जदयू चौसा प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया सम्मेलन के दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद मंडल ने उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू सिर्फ पार्टी ही नहीं हमारा परिवार हमें गर्व है कि हम जदयू परिवार के सदस्य हैं उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है वही विधायक प्रतिनिधि सह जदयू नेता अबूसाले सिद्दीकी ने बताया कि पंचायत ही नहीं वार्ड स्तर पर जदयू संगठन मजबूत है जरूरत है इस मजबूती को कायम रखने की इसके लिए कम से कम 3 महीना पर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक एवं क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को निजात दिलाने के लिए कमेटी का गठन किया जाए ताकि क्षेत्र के वैसे आम लोग जो प्रखंड थाना अंचल में काम करने के लिए दर दर की ठोकर खा रहा हो उसे कमेटी के माध्यम से तत्काल सहायता पहुंचाया जा सके वही उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं को व्यवस्था को लेकर विधानसभा के नेता को इन सभी समस्याओं से रूबरू कराने की बात प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं सहित कई जदयू कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संगठन के विस्तार जरूरतमंदों को मदद एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को मदद पहुंचाने के लिए जागरूक किया।इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद मंडल ,अबू साले सिद्दीकी ,कुंदन कुमार बंटी ,मनोज कुशवाहा , गोपाल यादव, मकसूद आलम ,मोहम्मद निसार आलम ,बनारसी मंडल ,वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद फरीद ,रामनरेश मंडल ,मिंटू कुमार मंडल ,दयानंद मंडल ,मोहम्मद मोइन उद्दीन सहित व अन्य जदयू कार्यकर्ता लोग मौजूद थे

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :