चौसा मधेपुरा(मोहम्मद अनसार आलम): विभागीय निर्देशानुसार सोमवार को महादेव लाल मध्य विद्यालय,चौसा के सौजन्य से ” 41 वां मधेपुरा जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । इस दौरान बच्चों ने जिला के शान में जमकर नारे लगाए और नशामुक्ति ,दहेज उन्मूलन,बेटी बचाओ- बेटी पढाओ ,स्वच्छ भारत और जल जीवन हरियाली के लिए भी समुदाय को जागरूक किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी के नेतृत्व में निकाले गए प्रभात फेरी में शिक्षक सत्यप्रकाश भारती ,यहिया सिद्दीकी ,प्रणव कुमार,भालचंद्र मंडल,शमशाद नदाफ,शिक्षिका नुजहत परवीन,श्वेता कुमारी ,रीणा कुमारी , शिक्षा स्वंयसेविका सुफिया शबनम अन्य शिक्षक व छात्रगण शामिल थे।
चौसा महादेव लाल मध्य विद्यालय मे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
Related articles