निधन पर शोक
चौसा प्रखण्ड अंतर्गत चौसा पश्चिमी निवासी समाजसेवी राहुल यादव के माता के आसमयिक निधन हो गयाज बताया जा रहा है कि वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थे। मौत का खबर सुनते ही समाजसेवी व बुद्धिजीवियों मे शोक की लहर छा गया। उनके निधन पर मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, इमदाद आलम,पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, श्रवण पासवान,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पटवे,अभिनंदन मंडल, सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव, साहित्यकार संजय सुमन, यहया सिद्धकी, कुंदन घोषइवाला, पत्रकार विपिन बिहारी, संजय कुमार, आरिफ आलम, कुमार साजन, मनीष अकेला, अंसार आलम, समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता, नवनीत कुमार,समेत अन्य लोगों ने शोक जाहिर किया