मधेपुरा(अनसार आलम): सोमवार को चौसा थाना मे विभिन्न थानों मे बरामद शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान कुल 5642.855 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि चौसा थाना से 72 लीटर देशी, 4555.47 लीटर विदेशी, फूलौत ओपी से 5 लीटर देशी, 0 लीटर विदेशी, पुरैनी थाना से 52.8 लीटर देशी,393.840 लीटर विदेशी, आलमनगर थाना से 135 लीटर देशी, अरार ओपी से 20 लीटर देशी,उदाकिशुनगंज थाना से 235 लीटर देशी, 124.245 लीटर विदेशी बिहारीगंज थाना से 49.5 लीटर देशी, 0 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है इस दौरान आंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चन्द्र दास, फूलौत ओपी प्रभारी अनिल यादव, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार सिंह समेत विभिन्न थाना के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।