मधेपुरा (मोहम्मद अनसार आलम) : चौसा प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर धुरिया पंचायत के कलासन कंजर टोली स्थित कब्रिस्तान में मुर्दे का हाथ काट लिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।मामला का उद्भेदन तब हुआ जब गांव के ही लोग कब्रिस्तान के रास्ते से मकई की फसल को तैयार करने के लिए अपने खेत जा रहे थे घटना के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है हालांकि इतना तो स्पष्ट है कि यह किसी न किसी तांत्रिक के द्वारा इस तरह की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है बताया जा रहा है कि कुंजर टोली के एक व्यक्ति की मौत लगभग 2 माह पूर्व हो चुकी थी मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार परिजन व समाज के लोगों द्वारा उन्हें पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ उनका दफन कर दिया गया। लेकिन गुरुवार की पहले सुबह कब्रिस्तान के रास्ते से गांव के ही कुछ लोग मकई का फसल तैयार करने का अपने खेत जा रहे थे इसी दौरान लोगों ने देखा की कब्र के ऊपर मिट्टी काट लकर अलग कर दिया गया है जब लोगों ने करीब जाकर देखा तो पाया गया कि मृत व्यक्ति का एक दाहिना हाथ अज्ञात लोगों ने काट लिया है यह घटना जंगल की आग की तरह गांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंड सहित आसपास के गांव में भी फैल गया लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी ग्रामीणों ने बताया कि कब्र के समीप मिठाई का समय कई अन्य पूजन सामग्री भी गग्रामीणों ने बरामद किया है जिससे यह प्रतीत होता है कि किसी तांत्रिक के द्वारा यह किया गया है जब लोगों ने इसकी गहराई से पड़ताल किया तो 3-4 कब्र के पास मिठाई चढ़ा हुआ मिला लेकिन एक ही कब्र के मृत व्यक्ति के हाथ को काट लिया गया इससे लोगों का अंदेशा लगाया जा रहा है कि मानवता को शर्मसार करने वाले अज्ञात लोगों द्वारा कई व्यक्तियों के हाथ काटने वाले थे हो सकता है सुबह होने के कारण लोग वहां से निकलते बने। क्योंकि रात्रि के 11:00 बजे तक वहां पर किसी भी प्रकार की कोई घटना है इसलिए घटित नहीं हुई लोग अपने खेत से घर आना-जाना कर रहे थे और लोगों का परिचालन हो रहा था। हालांकि घटना के बाद से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चाहे वह कोई भी हो इस तरह की घटना से मानवता को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है। लोग जीवित लोगों को प्रताड़ित करते हैं लेकिन अब तो मुर्दों को भी प्रताड़ित करने से लोग बाज नहीं आते हैं घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ कब्रिस्तान में उम्र पड़ी हालांकि परिजन के द्वारा पुनः शव को दफना दिया गया।
चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर धुरिया कलासन के कुंजरटोली कब्रिस्तान में तांत्रिक दो महीना पूर्व दफ़न शव को कब्र से मृत व्यक्ति का काटा गया हाथ
Related articles