चौसा के सोहरा टोला में ट्रक ने ट्रेक्टर को मारी जोरदार टक्कर छः ज़ख्मी मौके पर दो लोगों की मौत हो गई।

मधेपुरा(अनसार आलम) जिले के चौसा थाना क्षेत्र के सोहरा टोला चौसा एसएच 58 मुख्य मार्ग के स्थित सोहरा टोला बजरंगबली मंदिर के सामने मंगलवार की रात्री 12 बजे ट्रक व ट्रेक्टर की जोरदार टक्कर से छः ज़ख्मी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना सोहरा टोला बजरंगबली मंदिर के पास बताया गया। घटना के संदर्भ में बताया गया कि मोरसंडा व लौआलगान में मक्कई की दानी कर के पुरैनी अपने घर जाने के क्रम में चौसा सोहरा टोला बजरंगबली के पास, उदाकिशुनगंज की तरफ से एक तेज रफ्तार से भागलपुर की ओर जा रहे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर । वही सभी ट्रेक्टर सवार छः लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर बृज गोपाल शर्मा ने बताया कि
मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी, सच्चिदानंद यादव के पुत्र दीपक कुमार उम्र 24 , नोनूलाल साहनी के पुत्र शंभू साहनी उम्र 40, पिंटू पासवान के पुत्र संतोष कुमार उम्र 25, सुरेश शर्मा के पुत्र सुभाष शर्मा अमर 50, बोकू यादव के पुत्र शैलेंद्र यादव उम्र 50 श्री लग्गन मंडल के पुत्र गजेंद्र मंडल उम्र 48, सभी जख्मी लोगों को नाजुक हालत की वजह से हायर सेंटर भागलपुर भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग मोरसंडा व लौआलगान में मकई की दानी कर के अपनी घर की और जा रहे थे। कि रास्ते में चौसा के सोहरा टोला के पास बजरंगबली मंदिर के सामने ट्रक व ट्रेक्टर की जोरदार टक्कर हो गई।वहीं ट्रेक्टर में सभी लोग जख्मी हो गए वही घटना की सूचना पर पहुंचे चौसा पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। मृतक की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र के दुर्गापूर पंचायत वार्ड संख्या,05 निवासी सिकरू पासवान के 60 वर्षीय पुत्र नत्थन पासवान व सूरत पासवान के 45 वर्षीय पुत्र नित्यानंद पासवान बताया गया है। हालांकि इस घटना में ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गए और खलासी पकड़े गए हैं। मौके पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार, व मदन राम , एस आई विनय शंकर प्रसाद,ए एस आई प्रदीप कुमार ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सचिन उर्फ बंटी पटवे, पैक्स अध्यक्ष कलीमुद्दीन, भकुल पासवान, आदि ग्रामीण लोग मौजूद थे । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अब भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है आखिर सड़क हादसा का जिम्मेदार कौन ? यह हादसा कब तक होते रहेगा ?

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :