मधेपुरा (अनसार आलम): भटगामा -चौसा एसएच 58 पर लौआलगान में दिन दहाड़े एक स्कार्पियो ने एक परिवार के दो बच्ची को कुचल कर फरार हो गया है।यह घटना बुधवार को समय 12 बजे दिन में घटी है। स्कार्पियो द्वारा कुचले गये बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी । मृतक बच्ची चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड 1 निवासी राजेश सिंह के 12 वर्षीय पुत्री सोभा कुमारी और दूसरी उसी के पुत्री जहान्वी कुमारी उम्र 7 वर्ष बताया गया। घटना के संदर्भ में मृतक की मां बबीता देवी ने बताया कि उसके दोनों पुत्री परोशी के घर जा रहे थे की सड़क पार करने के दौरान चौसा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार की उजली रंग की स्कार्पियो में दोनों बच्चे को कुचल दिया और स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। हालांकि मृतक के परिजनों के अनुसार गाड़ी का नंबर वे लोग नोट कर चुके हैं। यह तो पुलिसिया जांच का विषय है। घटना के बाद मृतक दोनों बच्चे उसके परिजनों द्वारा चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर मौजूद चिकित्सक डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे की सांस थम गई है और दोनों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद मृतक की मां कि रोने धोने की चीत्कार से वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया था वह रो रो कर कह रही थी कि उन्हें मात्र दो ही बची थी दोनों को मौत का घाट उतार दिया गया आप उनकी गोद सूनी हो गई है। हालांकि मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने ने कहा कि स्कार्पियो चालक या ओनर जो भी ग्रुप जो भी कोई हो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी और मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने के लिए हम लोग हर संभव कोशिश करेंगे । हालांकि मृतक की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी थी।