मधेपुरा(अनसार आलम) : चौसा थाना क्षेत्र के भटगामा चौसा एसएच 58 मुख्य मार्ग के स्थित भटगामा व उत्पाद चेक पोस्ट के बीच बुधवार की रात 09:00 बजे एक बाइक अनियंत्रित होने से मकई के ढेर से टकराई गई। घायल की पहचान फुलौत पूर्वी क्षेत्र के वार्ड संख्या,06 निवासी काशी शाह के 37 वर्षीय पुत्र बबलू शाह, काशी शाह के 23 वर्षीय पुत्र रानू कुमार शाह, बबलू शाह की 40वर्षीय पत्नी रानी देवी, बबलू शाह की 7 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी बताया गया है।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि रात्री करीब 09:30 बजे अपने घर से नवगछिया सारूह सुभाष शाह की बच्ची के छ्ठयोरी में जा रहे थे। कि रास्ते एसएच 58 मुख्य मार्ग भटगामा व उत्पाद चेक पोस्ट के बीच स्प्लेंडर प्लस BR -43N.7009 बाइक अनियंत्रित होकर मकई मैं घुस गई । वहीं बाइक सवार दो लोग एक महिला एक बच्ची जख्मी हो गए । सभी को
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शिवांगिनी कुमारी ने बताया कि मधेपुरा जिले के फुलौत ओपी थाना क्षेत्र के
काशी शाह के 37 वर्षीय पुत्र बबलू शाह
को आंख एवं मुँह में अत्यधिक गंभीर जोट लगने के कारण उन्हें हायर सेंटर भागलपुर रेफर कर दिया है।
