चौसा एसएच•58 पर सड़क दुर्घटना एक की मौत, एक घायल

चौसा एसएच•58 पर सड़क दुर्घटना एक की मौत, एक घायल

जगदूत न्यूज चौसा मधेपुरा से मोहम्मद अनसार
आलम की रिपोर्ट

 

चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा सिनेमा हॉल व एटीएम के पास एसएच 58 पर बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोग एक लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है। कि पुरैनी थाना क्षेत्र के रही चटनमा निवासी बुधन सिंह एवं गुंजन सिंह के बहनोई पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना अंतर्गत बभनचक्का निवासी दिलों सिंह के साथ बुधवार के अहले सुबह सुपर स्प्लेंडर बाइक से सवार होकर नवगछिया प्रखंड के लोकमानपुर गांव जा रहे थे। जहां की मृतक बुधन सिंह के बड़े भाई विकास कुमार की मौत हो गई थी। और उनका दाह संस्कार लोकमानपुर में होने वाला था। और दाह संस्कार में ही शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान भटगामा उदाकिशुनगंज एसएच-58 पर चौसा सिनेमा हॉल कृषि फॉर्म के समीप सड़क पर मकई सूखने के कारण सड़क किनारे लगी सड़क संकेतिक बोर्ड में असंतुलित होकर जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते हैं। बाइक चालक दिलों सिंह घायल हो गया। तथा दिलों सिंह के साला बुद्ध सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार,अवर निरीक्षक बिनय शंकर प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार विजय कुमार आदि ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल बहनोई दिलों सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी स्वांगिनी कुमारी के द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। वह चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर स्वानगिनी कुमारी ने बताया कि घायल खतरे से बाहर हैं ।इनका उपचार किया जा रहा है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :