मधेपुरा (मोहम्मद अनसार आलम): चौसा थाना क्षेत्र के चौसा एसएच 58 रात्री करीब 09:30 बजे बाबा विशु राउत कॉलेज के सामने बुधवार को सड़क दुर्घटना मे महिला व बच्ची समेत नौ व्यक्ति घायल हो गए। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है। नवगछिया जीरोमाइल से ऑटो BR -11PC -1265 सवारी को लेकर उदाकिशुनगंज की तरफ जा रहे थे। कि रास्ते में बाबा विशु राउत कॉलेज के सामने ऑटो अनियंत्रित होकर एक खड़ी हाईवे ट्रक को जोरदार धक्का मार दिया। वही धक्का लगने के बाद ऑटो चालक भागने में सफल रहे हैं। धक्का लगते ही ऑटो सवार लोग व महिला जमीन पर गिर गई। जिससे जख्मी हो गए।
सभी जख्मी को ग्रामीणों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा भर्ती कराया गया। वहीं मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा डॉ अवधेश कुमार ने बताया की मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के गोषई पंचायत वार्ड नंबर 04 निवासी ,सत्रुघन पासवान की पुत्री मौसम कुमारी उम्र 18 वर्षीय,
सत्रुघन पासवान की पत्नी उमा देवी उम्र 29 वर्षीय,चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पश्चिमी वार्ड नंबर 06 निवासी खोखा पासवान के पुत्र अंग्रेज पासवान उम्र 29 वर्षीय, पुरैनी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर वार्ड नंबर 06 निवासी स्वर्ग ढोराय राम के पुत्र सोनू कुमार उम्र 25 वर्षीय, मुरलीचंद निवासी बोकु सिंह के पुत्र गुलाब कुमार उम्र 30वर्षीय, लालचंद सिंह की पत्नी मंजू देवी उम्र 55वर्षीय, मुनि सिंह की पुत्री मुन्नी कुमारी उम्र 10 वर्षीय, मुन्ना कुमार के पुत्र सत्यम कुमार उम्र 22 वर्षीय, एक अज्ञात व्यक्ति, को, मुंह, आंख, व ,सर , मे अत्यधिक चोट लगने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया।
चौसा एसएच 58 पर खड़ी हाइवे को ऑटो ने मारी जोरदार टक्कर , में महिला व बच्ची समेत नौ घायल हो गए। आठ घायल रेफर
Related articles