सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों का अपमान नहीं सहेंगे – विधायक
खगड़िया सदर : सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले राजद, भाकपा, जाप, भाकपा माले, कांग्रेस, माकपा, युवा शक्ति, भाकपा माले लिबरेशन, भारतीय जन जागरण दल, एसयूसीआई, स्वराज इंडिया आदि दलों एवं जन संगठनों ने चौथम के भ्रष्ट सीओ भरत भूषण सिंह के हिटलरशाही तानाशाही मनमानी अनुशासनहीनता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ समाहरनालय के सामने जुझारू प्रदर्शन धरना सभा किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए नौकरशाह सीओ के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए भाकपा के बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, राजद के जिला अध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू, भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप गुड्डू, भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, जाप के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव, युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, माकपा के अनिल वर्मा सुरेंद्र प्रसाद, भाकपा माले लिबरेशन के सचिव अरुण दास अभय वर्मा, जिला पार्षद रजनीकांत कुमार, मुखिया शंभू चौरसिया, अधिवक्ता प्राणेश कुमार, प्रफुल्ल चंद्र घोष, सुरेश पोद्दार , अरुण कुमार, संजय कुशवाहा, पंकज यादव, प्रताप राज गुड्डू, प्रकाश राम, पुनीत मुखिया, मजदूर नेता सुनील कुमार, आदि सामाजिक राजनीतिक एवं जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में तानाशाह अनुशासन हीन भ्रष्टाचार सीओ भरत भूषण सिंह को बर्खास्त करने की मांग जिलाधिकारी एवं बिहार सरकार से किया।
नेताओं ने कहा कि सीओ लोकतंत्र में जनता का नौकर है, मालिक बनने का भूल नहीं करें, अन्यथा खगड़िया शहीद प्रभु नारायण सिंह जैसे क्रांतिकारियों की धरती है, अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
नेताओं ने पंसस एवं भाकपा के चौथम अंचल मंत्री अनिल सिंह पर किया गया दुर्व्यवहार की घोर निंदा किया। तथा अपमान करना बंद करें, प्रतिनिधियों एवं समाजसेवी को सम्मान दें, मोटेशन रसीद एवं न्याय के नाम पर आर्थिक दोहन करना बंद करें, गरीब भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा दें, बसे लोगों को बंदोबस्त करें, पर्चा धारी को दखल कब्जा दें, आयुष्मान कार्ड बनाने में सभी को सूचीबद्ध किया जाए तथा धरना स्थल पर शेड का निर्माण कर जीर्णोद्धार किया जाए, अलौली परबत्ता सीओ को निलंबित कर हटाया जाए अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।
सभा की अध्यक्षता राजद अध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू तथा मंच संचालन भाकपा जिला मंत्री प्रभाकर सिंह ने किया।
अंत में जिलाधिकारी को 8 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
धरना में नंदलाल मंडल एनएसयूआई के महासचिव नवीन कुमार , अभय कुमार गुड्डू , राजेश यादव , एटक के रमेश चंद्र चौधरी, बिंदेश्वरी साह, रविंदर यादव, उदय यादव, मून मून सिंह, विष्णु देव शर्मा, बूचो सदा, सुनीता देवी, सहित सैकड़ों सामाजिक राजनीति कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर एकजुटता का इजहार किया।
नेताओं ने कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है।