चौथम प्रखंड के नीरपुर पंचायत वार्ड नंबर 14 (जमुआ गांव) में सचिव चुनाव सम्पन्न
खगड़िया JNA.जगदीप कुमार की रिपोर्ट
चौथम, खगड़िया ।नीरपुर पंचायत के जमुआ गाँव में सचिव पद के लिए चुनाव की गई।जिसमें तीन प्रत्याशी ने अपना अपना नामांकन दाखिला करवाया।जिमसें तीन में से अजमाईश कर रहें थें जिसमें रणधीर कुमार ने बाजी मार ली।
रणधीर को 76वोट,अकंक्षा भारती को 73 वोट,रीणा देवी को 49 वोट मिले….।
ईस प्रकार से क्लोज एन्काउन्टर मे *रणधीर कुमार ने 3* वोट से विजयी बने ।रणधीर कुमार के विजयी होने पर वार्ड नम्बर 14 के ऍम जनता में ख़ुशी है।तो वही विजयी के बाद रणधीर कुमार ने कहा जिस तरह से हमारे वार्ड के जनता मालिक ने मुझ पर विश्वास कर विजयी की माला पहनाए हैं उनकी सेवा मै अपने कर्तवव्य को अवश्य पूरा करूँगा।मेरी पहली प्राथमिकता जनता की सेवा करना है।
मौके पर पंचायत के मुखिया प्रिंस कुमार ,पंचायत सचिव धीरेंद्र कुमार,वार्ड नंबर 14 के वर्तमान वार्ड हरेराम सिंह एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।