34 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

चौथम प्रखंड के नीरपुर पंचायत वार्ड नंबर 14 (जमुआ गांव) में सचिव चुनाव सम्पन्न

चौथम प्रखंड के नीरपुर पंचायत वार्ड नंबर 14 (जमुआ गांव) में सचिव चुनाव सम्पन्न

खगड़िया JNA.जगदीप कुमार की रिपोर्ट

चौथम, खगड़िया ।नीरपुर पंचायत के जमुआ गाँव में सचिव पद के लिए चुनाव की गई।जिसमें तीन प्रत्याशी ने अपना अपना नामांकन दाखिला करवाया।जिमसें तीन में से अजमाईश कर रहें थें जिसमें रणधीर कुमार ने बाजी मार ली।
रणधीर को 76वोट,अकंक्षा भारती को 73 वोट,रीणा देवी को 49 वोट मिले….।

यह भी पढ़ें :  चौथम थाना कांड संख्या 67/24 में एक महिला के साथ हुई बलात्कार मामलो में एक महिला भी बनी दफा 376 का मुदालह ।

ईस प्रकार से क्लोज एन्काउन्टर मे *रणधीर कुमार ने 3* वोट से विजयी बने ।रणधीर कुमार के विजयी होने पर वार्ड नम्बर 14 के ऍम जनता में ख़ुशी है।तो वही विजयी के बाद रणधीर कुमार ने कहा जिस तरह से हमारे वार्ड के जनता मालिक ने मुझ पर विश्वास कर विजयी की माला पहनाए हैं उनकी सेवा मै अपने कर्तवव्य को अवश्य पूरा करूँगा।मेरी पहली प्राथमिकता जनता की सेवा करना है।

यह भी पढ़ें :  ठुट्ठी मोहनपुर में मार पीट की घटना बना चर्चा कलयुगी देवर ने भाभी से मारपीट रिपोर्ट रमेश कुमार सिंह

मौके पर पंचायत के मुखिया प्रिंस कुमार ,पंचायत सचिव धीरेंद्र कुमार,वार्ड नंबर 14 के वर्तमान वार्ड हरेराम सिंह एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे