प्रावधान अनुसार शहीद चौकीदार को 51 लाख रुपए तथा घायल चौकीदार को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की किया मांग
चौकीदार दफेदार को सातवें वेतन के तहत सीओ नाजिर एरियल जल्द भेजें, अन्यथा होगा आंदोलन – किरण देव यादव
अलौली(अमित कुमार):बिहार राज्य चौकीदार दफेदार संघ अलौली का बैठक ग्राम कचहरी न्याय सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता सूर्य नारायण महतो ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सह ट्रेड यूनियन के संरक्षक किरण देव यादव सहित प्रखंड के सभी चौकीदार दफेदार ने भाग लिया।बैठक में सर्वप्रथम शहीद चौकीदार जय नारायण पासवान के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर तथा इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीद चौकीदार जय नारायण पासवान अमर रहे नारा को बुलंद किया गया।बैठक में 11 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक किरण देव यादव, संयोजक सूर्य नारायण महतों, अध्यक्ष गौतम कुमार भारती, उपाध्यक्ष संजीत, मनोज, अशोक यादव, सचिव ज्योतिष कुमार, कोषाध्यक्ष दीना पासवान, कार्यकारिणी सदस्य राम लखन, नजरेआलम, दिनेश पासवान, देवेन्द्र पासवान सर्वसम्मति से चुने गए।
बैठक को संबोधित करते हुए चौकीदार दफेदार संघ के संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि चौकीदार दफेदार को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन भुगतान नहीं किया जाता है अंचल के सीओ नाजिर द्वारा मनमाने एवं लापरवाही के कारण एरियल बनाकर नहीं भेजी जाती है।चौकीदारों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने, शहीद चौकीदार के आश्रित को 51 लाख रुपए मुआवजा देने, अनुकंपा का लाभ देकर आश्रित को नौकरी देने, सुरक्षा की गारंटी करने, घायल चौकीदार श्याम साह को बेहतर इलाज हेतु 25 लाख रुपए मुआवजा देने आदि का मांग किया।