जगदूत न्यूज जयपुर से जे पी शर्मा कि रिपोर्ट जयपुर। राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से दिनांक 14/09/2023 को ’चैम्बर साहित्य सम्मान समारोह ‘का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिंदी और उर्दू साहित्य जगत के वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।
इस बार यह सम्मान वर्ष 2022 और वर्ष 2023 के लिए दिया जा रहा है। वर्ष 2022 का हिंदी साहित्य हेतु ‘चैम्बर साहित्य सम्मान ‘ वरिष्ठ कवि एवं गीतकार श्री प्रेम पहाड़पुरी जी को तथा उर्दू साहित्य के लिए वरिष्ठ शायर श्री इनाम शरर अय्युबी को दिया जाएगा।वर्ष 2023 का हिंदी साहित्य हेतु ‘चैम्बर साहित्य सम्मान ‘ वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती शोभा चंदर को तथा उर्दू साहित्य हेतु वरिष्ठ शायर डा. रफ़ीक़ हाशमी को दिया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के.एल.जैन करेंगे तथा मुख्य अतिथि जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री प्रियंका जोधावत होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ उपस्थित होंगे। कार्यक्रम शाम 5:30 बजे राजस्थान चैम्बर भवन के श्री भैंरोसिंह शेखावत सभागार में सम्पन्न होगा।