चुनाव प्रचार में तेज डिस्को आवाज गीत से फैल रहे वायु प्रदूषण से लोग परेशान – डॉ अरविन्द वर्मा

स्वच्छ भारत दिवस पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया ने किया पौधरोपण

खगड़िया( एसके वर्मा ): नगर परिषद चुनाव प्रचार के दौरान अधिकतर प्रत्याशियों द्वारा वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा है। डिस्को की दिल धड़काने वाली तेज आवाज में चुनाव गीत से लोगों के कानों का चदरा फटने जैसा लगता है। ज़िला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। रिक्शा हो या टैंपू या चार पहिया वाहन चुनाव पोस्टर, फ्लैक्स से सुसज्जित तो रहता है पर तेज डिस्को आवाज में गीत सुना कर लोगों के बीच वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानि कारक है। उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर मीडिया से कही। डॉ वर्मा ने इस अवसर पर पौधारोपण कर जिले की आवाम को संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए वायु प्रदूषण तथा जल प्रदूषण को रोकने का भरसक प्रयास जरुर करें। समाज सेवी चंद्रशेखर मंडल ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया। उन्होंने कहा हर व्यक्ति का फर्ज है की पर्यावरण की रक्षा करें। क्योंकि पर्यावरण दूषित होने के कारण ही लोग नए नए रोग का शिकार हो रहे हैं। स्वच्छ भारत दिवस पर आयोजित पौधारोपण के अवसर पर उपस्थित थे सदर अस्पताल के काउंसलर अभिलाष, प्रभा महिला विकास समिति की सचिव व महिला पत्रकार इन्दु प्रभा, मनीष मंडल, परिवार परामर्श केन्द्र की समन्वयक सुश्री अभिलाषा, शिवकुमार पोद्दार, राजा राम पोद्दार, शिव कुमार पासवान, सुखनंदन पासवान, एडवोकेट संजय कुमार संजय, मनीष कुमार, अमित कुमार, रेणु कुमारी तथा रामपरी देवी आदि।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :