संवाददाता दिलावर अंसारी
बांका(दिलावर अंसारी):के चांदन में इलाज के दौरान जच्चा एवं बच्चा की मौत हो गई। इस घटना के कारण तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। मामला बीते मंगलवार को आनंदपुर ओपी के सामने एक प्राइवेट क्लीनिक में हुआ।घटना आनंदपुर ओपी भैरोगंज की है। जहां प्राइवेट क्लीनिक इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत से सनसनी फैल गई। चिकित्सक ने मरीज को ठीक करने का भरोसा दिलाया था परंतु इलाज के दौरान दोनों की मौत हुई। वहीं, चिकित्सक मौके से फरार हो गए।
चिकित्सक उप स्वास्थ्य केंद्र भैरोगंज में पदस्थापित हैं। डाक्टर ने आनन-फानन में परिजनों को चांदन अस्पताल ले जाने को कहा गया और एंबुलेंस धुलाकर मरीज को भेज दिया।जबकि मरीज की मौत क्लीनिक में ही हो चुकी थी। वहीं, इसकी जानकारी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा से दूरभाष पर बात करने के दौरान उन्होंने बताया घटना की जानकारी मिली है। परंतु चिकित्सक का मोबाइल स्विच ऑफ है जिससे उससे बात नहीं हो पा रही है वही बताया जा रहा है कि चिकित्सक द्वारा पीड़ित परिजनों को मुआवजा देना स्वीकारा था।
मृतक के पति श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया पत्नी कर्मी देवी कि जब तबीयत खराब हुई तो उसे सोमवार को चिकित्सक के पास ले गए जहां 2 दिन तक इलाज के लिए रखा । ओर मंगलवार को मौत हुई।चिकित्सक द्वारा जांच के क्रम बताया मां के पेट में पल रहे बच्चे का ब्रैन नहीं वना है ।उसे वाशिंग कराने कहा और वास कर दिया गया। साथ ही बच्चे को जन्म देने वाली मां की मौत हो गई। डॉक्टर से रिक्वेस्ट कर मरीज को बाहर रेफर करने कहे । परंतु रेफर नहीं कर बोला यहीं ठीक हो जाएगा। इसकी शिकायत कहीं पर आवेदन नहीं दी है