चिंतन शिविर के वाद कांग्रेस में बगावत तेवर,छत्रपति यादव व प्रद्यु्म्न यादव ने मोर्चा खोला

चिंतन शिविर के वाद कांग्रेस में बगावत तेवर,छत्रपति यादव व प्रद्यु्म्न यादव ने मोर्चा खोला
ऑनलाईन नेटवर्क डेस्क/(आर आर वर्मा) चिंतन शिविर का समापन होते ही विधान परिषद चुनाव को लेकर कई पैंतरेवाजी का बजार गर्म है।JNA के अनुसार कांग्रेस ने साफ़ कर दिया है ,पार्टी ये चुनाव नहीं लड़ेगी।जबकि प्रद्युम्न यादव ने नामांकन के लिए एनआर कटा लिया तथा बगावत का झंडा बुलंद कर नजर आ रहा है। वहीं खगड़िया सदर के विधायक छत्रपति यादव भी उनके साथ मौजूद दिरवे।जबकि प्रद्युम्न यादव ने मदन मोहन झा और अजित शर्मा आग बबुला होते दिरवे।
इधर कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा पार्टी अब उम्मीदवार नहीं उतारेगी और कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है फिर भी प्रद्युम्‍न यादव ने नामांकन के लिए एनआर कटा लिया और कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है और आलाकमान ही इस पर निर्णय लेगा, हमारे पास उतनी संख्या नहीं है इसीलिए हम चुनाव नहीं लड़ सकते। जबकि विधान परिषद चुनाव को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों से कई तरह की तस्वीर अब कांग्रेस में बगावत का मामला सामने आ रहा है।हलांकि प्रद्युम्‍न यादव ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। इस दौरान खगड़िया के इकलौता सदर विधायक छत्रपति यादव भी उनके साथ मौजूद दिखे।वहीं राजनीतिक जानकारों में तरह तरह की चर्चा का वजार गर्म दिखे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :