बांका(दिलावर अंसारी): में ऑटो पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए। जख्मियों को प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल कटोरिया में कराया गया। जबकि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया।घ टना कटोरिया सुईया मुख्य मार्ग सतलेटवा मोड़ के निकट तीखी मोड़ पर ओटो चालक असंतुलित होकर पलटी मार दी।
सभी ऑटो सवारी कटोरिया से सूईया की ओर जा रही थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऑटो पर बैठे सवारी सूईया थाना क्षेत्र के ग्राम बरगुनिया एवं घुठिया गांव जा रहे थे।जिसमें मृतक सुईयां थाना क्षेत्र के बैरगुनिया गांव निवासी मोहम्मद जफर अंसारी उम्र 45 वर्ष से पहचान हुई।जबकि घुठिया गांव निवासी बबलू सिंह एवं उनकी पत्नी अनीता देवी जख्मी हुए हैं।
वही रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर दीपक भगत ने दोनों जख्मी दम्पत्ति का बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया। जबकि ऑटो चालक घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गए वही सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक एवं जख्मी को अपने कब्जे में लेते हुए रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया । जहां चिकित्सक ने मोहम्मद जफर अंसारी को देखते ही मृत घोषित कर दिया ।
मौक़े पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया ।जबकि ऑटो चालक घटनास्थल से फरार हो गए पुलिस ने ऑटो को जप्त कर सुईया थाना लाया गया। दुर्घटना की खबर पाकर मृतक के परिजन रेफरल अस्पताल परिसर पहुंचकर दहाड़ मार मार कर रो रो कर बुरा हाल कर रखा है। परिजनों में छोटे से बड़े एवं अन्य ग्रामीणों का बुरा हाल था। इस दुर्घटना में ऑटो चालक का बड़ी चुक वता रहे थे ।
चालक ऑटो को तेज गति से चलाने के कारण घटना को अंजाम दिया। जिससे घटना में एक की मौत दो जख्मी हुए ।आए दिन उक्त स्थान पर दुर्घटना बार-बार हुआ करते हैं। दोनों और से इतनी तीखी मोड़ है जो सामने आने वाले वाहन या पीच सड़क दिखाई नहीं पड़ता है ।करीब 50 से 60 फीट की लम्बाई पीच सड़क के बीच एक पुलिया है और दोनों छोर तीखी मोड़ है जिसे घटना को अंजाम होते रहता है।