Homeबाँकाचांदन नदी में डूबने से कहलगांव के बालक की मौत

चांदन नदी में डूबने से कहलगांव के बालक की मौत

अमरपुर बांका (दिलावर अंसारी)  थाना क्षेत्र के लौसा गांव के समीप चांदन नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। शव की पहचान भागलपुर जिले के कहलगांव अमडंडा गांव के दिलीप पोद्दार के पुत्र शिव पोद्दार (10) के रूप में हुई है। शिव अपनी मां संगीता देवी के साथ लौसा गांव ननिहाल बिसुआ पर्व मनाने आया था।

घटना की सूचना मिलने पर पंचायत की मुखिया निधि नेहा, प्रशांत कापरी सहित काफी संख्या में लोग पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। लगभग एक घंटे के अथक प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर दारोगा विक्की कुमार एवं मनोज पासवान शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, पुत्र की मौत पर मां संगीता देवी एवं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लौसा गांव के समीप चांदन नदी में भदरिया पुरातात्विक स्थल को सुरक्षित करने के लिए तारडीह पुल के समीप से बीरमां तक नदी में रिग बांध का निर्माण किया गया है। रिग बांध बनाने में लौसा गांव के समीप नदी में मिट्टी का अत्यधिक खनन करने से नदी में बडे़-बडे गड्ढे बन गया है।

शुक्रवार को गांव के हमउम्र के बच्चे के साथ शिव पोद्दार भी नदी में स्नान करने गया। जहां गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। मौके पर नहा रहे बच्चे ने शिव को पानी में डूबते देख शोर मचाया। जिसपर गांव के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर गड्ढे से शिव पोद्दार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाये। स्वजनों ने बताया कि मृतक शिव पोद्दार दो भाई एवं एक बहन में बड़ा था।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here