पसराहा,खगडिया(ब्यूरो हेड हरिशेखर कुमार)।बड़ी खबर: एस आई चंदन कुमार झा जो पूर्व में पसराहा थाना में पदस्थापित थे का पसराहा थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल व काफी राहगीर घायल होने का समाचार मिले है। jna के अनुसार वर्तमान में चंदन कुमार झा पुलिस लाइन में स्थापित है जो एक केश में बच्चें का उम्र सत्यापन को लेकर सदर अस्पताल खगड़िया में कार्य करने के बाद दिनांक..21 अप्रील को सिविल ड्रेस में बेड व अन्य घरेलू सामान लाने पसराहा थाना जा रहे थे कि रास्ते में गौछारी ग्राम से आगे एनएच-31 पर एक मनचले बाईक सवार ने धक्का मारा दिया जहां बुरी तरह लहू-लुहान हो गए।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नाक में ज्यादा चोट लगी है।इधर घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर पसराहा थाना अध्यक्ष व गोगरी थाना अध्यक्ष ने तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर भेज दिया गया।
चंदन कुमार झा एसआई पसराहा थाना सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
Related articles