चंदनकियारी चुनाव रिजल्ट 2024 चंदनकियारी में JMM उम्मीदवार उमाकांत रजक 33 हजार वोटों से जीते, BJP तीसरे नंबर पर रही, समर्थक में हर्ष
अनिल वर्मा/ जेएनए
बोकारो,झारखंड.झारखंड के बोकारो जिले की चंदनकियारी विधानसभा सीट पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है और यह सीट जेएमएम के खाते में चली गई है. इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के उमाकांत रजक ने 33733 वोटों से जीत हासिल कर ली है और बीजेपी कैंडिडेट अमर कुमार बाउरी तीसरे पर नंबर पर रहे हैं. जेएनए के अनुसार दूसरे नंबर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अर्जुन रजवार रहे. 2024 के विधानसभा चुनाव में चंदनकियारी विधानसभा सीट आरक्षित थी और इस सीट पर BJP के अमर कुमार बाउरी ने पिछली बार यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार परिणाम उलट आया और यह सीट बीजेपी ने गंवा दी है. वहीं चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक चंदनकियारी सीट पर कुल 16 राउंड की काउंटिंग हुई, जिसमें जेएमएम के उमाकांत रजक ने 90027 वोट हासिल किए. दूसरे नंबर पर अर्जुन रजवार रहे और उन्हें 56294 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बीजेपी कैंडिडेट अमर बाउरी रहे और उन्हें केवल 56091 वोट ही मिले. पिछले चुनाव में विजेता बने अमर बाउरी को इस बार करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पिछली बार अमर बाउरी ने एजेएसयूपी के उमाकांत रजक को काफी बढ़त से हराया था, लेकिन इस बार उमाकांत रजक जेएमएम के टिकट से चुनाव लड़े और उन्होंने शानदार जीत हासिल करके जेएमएम की स्थिति को मजबूत बना दिया है.जबकि चंदनकियारी विधानसभा चुनाव परिणाम 2014 में भी अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन तब वह झारखंड विकास मोर्चा (JVM) से चुनाव लड़े थे. उन्हें कुल 81,925 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे AJSUP के उमाकांत रजक को 47,761 वोट मिले थे. यह चुनाव भी बाउरी के लिए ऐतिहासिक था, क्योंकि उन्होंने एक मजबूत प्रतिद्वंदी को हराकर यह सीट जीती. हालांकि 2024 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं बीजेपी गठबंधन इस चुनाव में पूरी तरह फेल नजर आया.वहीं जगह जगह चर्चाओं का बजार गर्म है.
चंदनकियारी चुनाव रिजल्ट 2024 चंदनकियारी में JMM उम्मीदवार उमाकांत रजक 33 हजार वोटों से जीते, BJP तीसरे नंबर पर रही, समर्थक में हर्ष* अनिल वर्मा/ जेएनए
