Homeजहानाबादघोसी विधानसभामें आयोजित कर्पूरी चर्चा का आयोजन ,गोपाल शर्मा . जदयूअध्यक्ष

घोसी विधानसभामें आयोजित कर्पूरी चर्चा का आयोजन ,गोपाल शर्मा . जदयूअध्यक्ष

जगदूत न्यूज (अनिल कुमार गुप्ता )ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद

आज जदयू जिला अध्यक्ष *गोपाल शर्मा* जी के अध्यक्षता में घोषी विधानसभा में आयोजित कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार उर्फ कर्पूरी ठाकुर ने किया।जिसमे कार्यक्रम का उद्घटनकर्ता माननीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी ने किया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता राहुल शर्मा उपस्थित थे।इस कर्पूरी परिचर्चा के संबोधन करते हुए *सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी* जी ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के हित में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा उनके सामाजिक,राजनैतिक,शैक्षणिक एवम् आर्थिक प्रगति के लिए उठाए गए कदमों में पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू करने से सामाजिक बदलाव का नया अध्याय शुरू हुआ ,जिससे विकास मूलक समरस समाज का मॉडल सामने आया और ग्रामीण इलाको में तनाव और उग्रवाद की घटनाओं पर विराम लगा।इसका सबसे ज़्यादा लाभ किसानों और कृषि कार्य से जुड़े कृषक मजदूर को मिला जो तनाव के माहौल में खेती नहीं कर पाते थे।इस पहल के बाद राज्य की उत्पादकता में वृद्धि हुई एवम् गांव में अमन चैन हुआ।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *पूर्व विधायक सह राहुल शर्मा ने* कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने कर्पूरी ठाकुर जी अधूरे सपने को पूरा करते हुए अतिपिछड़ा समाज को आर्थिक क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ के साथ उद्योग लगाने के लिए अतिपिछड़ा को भी 10 लाख की मदद मिल रही है।इसमें 5लाख रुपए अनुदान और 5 लाख ब्याज मुक्त ऋण है।देश के प्रथम राज्य बिहार जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्माण हेतु 1.20 लाख रुपए की सहायता राशि एवम् मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता के तहत 60,000 रूपये की सहायता राशि दी जा रही हैं।इस कार्यक्रम को संबोधित करते *विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा* की केंद्र की भाजपा सरकार अतिपिछड़ा समाज के प्रति अपमान का व्यवहार रखती है,इसलिए जननायक कर्पूरी ठाकुर को अबतक भारत रत्न नहीं दिया है।नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम यशस्वी योजना के नाम से नई योजना प्रारंभ की गई, जिसमें पिछड़ा एवम् अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को पूर्व में मिलने वाली छात्रवृति बंद कर दी गई है।पिछड़ा एवम् अतिपिछड़ा के छात्र छात्राओं के शैक्षणिक एवम् सामाजिक उत्थान हेतु अन्य पिछड़ावर्ग प्रवेशिकोतर योजना शत प्रतिशत केंद्रीय योजना है,उसमे भी समय पर भुगतान नहीं किया जाता है।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *पूर्व सांसद जगदीश शर्मा जी ने कहा* की आजादी के बाद देश में पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 2009 में पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण विभाग का गठन किया।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समुदाय की विभिन्न जातियों का सामाजिक ,राजनीतिक,शैक्षणिक और आर्थिक उन्नयन कर इन्हे एक वर्ग के रूप में नई पहचान दी।इस कार्यक्रम में *मगध प्रमंडल प्रभारी विद्यानंद विकल ने* कहा की अतिपिछड़ा वर्ग में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए छात्र छात्राओं की छात्रवृति, पोशाक और साईकिल योजना से जोड़ा गया।अति पिछड़ा के छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति के अलावा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से भी जोड़ा गया है।जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना के तहत प्रत्येक जिला में 100 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।इस कार्यक्रम में शामिल घोषी विधानसभा प्रभारी शत्रुधन पासवान,प्रमिला प्रजापति ,प्रदेश महासचिव राजीव नयन,महेंद्र कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पु मुखिया,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु,मनोज कुमार चंद्रवंशी,दिलीप कुशवाहा, संजय कुमार सिंह,श्यामदेव चंद्रवंशी,जुदागी मांझी,अनुज प्रसाद निराला,वीरेंद्र कुशवाहा,प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा,विनोद केशरी,राजेश शर्मा,संजय विश्वकर्मा,विनय विद्यार्थी, रणधीर पटेल,मनोरमा देवी,प्रमिला कुशवाहा,मुरारी यादव,मधेश्वर प्रसाद,मुकेश शर्मा,जुगेश दास,धनंजय दास,चंदन दास,रामजन्म सिंह, गुलाम मुर्तजा अंसारी,वेंकटेश शर्मा,अशोक शर्मा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here