जहानाबाद( श्याम किशोर)।बड़ी खबर मिल रही है, निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक एएसआई को रंगेहाथ गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल किया है। JNA के अनुसार आरोपी एएसआई एक केस की पैरवी के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, की निगरानी की टीम के हत्थे चढ़ा और धर दबोचा।वहीं निगरानी की इस कार्रवाई से घोसी थाने के अलावे जिले में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।वहीं लोगों में तरह तरह की चर्चा करते दिखे।