गोगरी, खगड़िया(jna.हरिशेखर कुमार) । जिले के गोगरी थाने में पदस्थापित रहे एक दारोगा का घूस लेते वीडियो वायरल का चर्चा हो रहा है.jna के अनुसार गोगरी थाने में सनहा दर्ज करने के नाम पर मालिया के अनिमेष कुमार नामक एक युवक से दारोगा घूस ले रहा है. वायरल वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।वहींवायरल वीडियो में दिख रहे दारोगा की पहचान मकेश्वर प्रसाद के रूप में की गयी है।हलांकि आरोपित दारोगा वर्तमान में बहादुरपुर पिकेट में पदस्थापित हैं. जबकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. गोगरी के डीएसपी मनोज कुमार ने कहा है कि मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.जबकि आरोपित दारोगा वर्तमान में बहादुरपुर पिकेट,अलौली में पदस्थापित है.
घुसखोर दरोगा पर गाज गिरना तय,सनहा दर्ज करने के एवज में घुस लेना पड़ा मंगहा
Related articles