Home बाँका घायल छात्र का इलाज के दौरान मौत, स्वजनों में आक्रोश

घायल छात्र का इलाज के दौरान मौत, स्वजनों में आक्रोश

0
घायल छात्र का इलाज के दौरान मौत, स्वजनों में आक्रोश

बेलहर (बांका)(दिलावर अंसारी): देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग स्थित तिलकपुर गांव में कार के धक्के से शनिवार को घायल हुए राजेश पंडित के पुत्र नीतीश कुमार (10) की इलाज के क्रम में भागलपुर में मौत हो गई है। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। शव का पोस्टमार्टम के बाद मायागंज अस्पताल से स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। देर शाम शव गांव पहुंचा।

इधर, इस मामले में मंझली गांव के आरोपित चालक सह मालिक राजेश यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। भागलपुर के बरारी पुलिस ने भी मृतक पिता के बयान पर आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। जबकि चालक भाग निकलने में सफल रहा। मृतक की मां पिकी देवी, दादा योगेंद्र पंडित, दादी सूकरी देवी, भाई मनीष कुमार आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। अपनी पत्नी व बच्चों साथ दिल्ली में ही रहता है। मृतक दिल्ली के ही एक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था। राजारामपुर गांव फुफेरी बहन की शादी 12 मई को थी। जिसमें शरीक होने के लिए पिता सहित अन्य स्वजनों साथ गांव आया था। शनिवार को वह घर के बगल में कुछ बच्चों साथ खेल रहा था। तभी साहबगंज बाजार की तरफ से टाटा कंपनी की बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की तेज रफ्तार कार ने मृतक को जोरदार धक्का मार दिया। कार भी गढ्ढे में पलट गई। चालक राजेश यादव ने बगलगीर घर में छिपकर जान बचाई। स्वजन और ग्रामीण मृतक छात्र को इलाज के लिए पहले साहबगंज और फिर भागलपुर ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here