ग्रीन खगड़िया क्लीन खगड़िया एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए समूह संकल्पित
पर्यावरण पौधा रोपण एवं संरक्षण समूह ने डीएम को दिया ज्ञापन, जाने
JNA . पीके ठाकुर
पत्रकार नगर, खगड़िया। डीएम को दिए आवेदन के अनुसार हम सभी “पर्यावरण संरक्षण” समूह आपको अवगत कराना चाहता हूं कि ग्रीन खगड़िया क्लीन खगड़िया एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मेरी समूह के द्वारा कृषि बाजार समिति में पौधारोपण किया जाता है, जिसे यहां के स्थानीय पशुपालकों के द्वारा उसे नष्ट करवा दिया जाता है।पूर्व में भी यहां पर वन विभाग के द्वारा 1500 विभिन्न प्रकार के पौधों को लगवाया गया था, जिसे स्थानीय पशुपालकों के द्वारा नष्ट करवा दिया गया है। वर्तमान में यहां वन विभाग के द्वारा लगाए गए 1500 पौधों में मात्र दो पौधा बचा हुआ है। अतः आपसे आग्रहपूर्ण निवेदन है कि यहां पर पुनः पौधारोपण करवाया जाए एवं इन पौधों की देखरेख के लिए उचित प्रबंध किया जाए। ताकि ग्रीन खगड़िया क्लीन खगड़िया के सपनों को साकार किया जा सके।इसके लिए हम पर्यावरण संरक्षण समूह आपका सदैव आभारी रहूंगा। इधर jna के अनुसार डीएम को ज्ञापन देने के वाद मीडिया से कहा हमलोग पर्यावरण को बढ़ाया देने के लिए हम सभी युवा संकल्पित है। मौके पर शिभम कुमार,गौरभ कुमार, प्रदुमण कुमार,आनंद कुमार, अखिल राजू, ऋषव राज, सुरज कुमार , अखिलेश कुमार सहित कई युवा मौजुद थे।