प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका उषा कुमारी का दो माह तक बनाया हाजिर*
जगदूत न्यूज एजेन्सीं
बेलदौर,खगडिय़ा। प्रखंड क्षेत्र के महिनाथनगर पंचायत अंतगर्त मध्यविद्यालय गोंगी मैं दिनांक 20 अप्रेल 2022 को एसडीओ साहब के द्वारा निरक्षण किया गया था इसी दौरान शिक्षक उषा कुमारी दो माह से अपसेन्ट चल रहा था रजिस्टर पंजी के द्वारा
18 अप्रैल 2022 तक हाजरी बना हुआ था वही प्रधानाध्यापक से उषा कुमारी की आवेदन मांगने पर अमित कुमार तिवारी ने बताया कि मोबाइल से फ़ोन कर के छुट्टी लिया है आखिर में प्रधानाध्यापक फोन से ही शिक्षकों को छुट्टी देते रहे तो बच्चों का भविष्य क्या होगा आगे वहीं उक्त ग्रामीणों ने बताया कि उषा कुमारी दो माह से अपसेन्ट हैं
लेकिन रजिस्टर या हाजरी पंजी पर प्रधानाध्यापक के द्वारा हाजिरी बना दिया जा रहा था मना करने पर प्रधानाचार्य आग बबूला हो गए ग्रामीणों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया वहीं उषा कुमारी की पत्ती अरुण यादव ने ग्रामीणों के साथ अभद्र गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम लोगों को जहां जाना है जाओ शिक्षा विभाग की कई पदाधिकारियों कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे वही ग्रामीणों में आक्रोश वक्त है आखिर शिक्षा विभाग की कब तक चलेगी लापरवाही यह जांच की विषय है।