समालखा(लोकेश झा): मेवात में हो रही गो रक्षा हेतु महापंचायत में जाने वाले गो भक्तों को भाई शशिकांत कौशिक ने समालखा से रवाना किया। शशिकान्त कौशिक ने सभी गो भक्तो के लिऐ फल फ्रूट एवं भोजन की व्यवस्था करते हुए कहा गौ माता ओर गौ भक्तों के लिए मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं। जब जरूरत पड़े मुझे याद कर लेना आपका भाई आपके साथ खड़ा मिलेगा।
इस अवसर पर गौ रक्षा दल पानीपत जिलाध्यक्ष गुलशन चुलकाना जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया बिल्लू भगत प्रदीप भापरा प्रवीन संजू पुजारी जिला उपाध्यक्ष अमित ताजपुर विनोद दूधिया मंजीत छोककर आदि मौजूद रहे।
गौ सेवा के लिए मेरा जीवन समर्पित । शशिकान्त कौशिक
Related articles