गौड़ विप्र समाज मुरलीपुरा द्वारा पार्को में रखवाई पानी की टंकियां व बांधे परिंडे,जे पी शर्मा

गौड़ विप्र समाज मुरलीपुरा द्वारा पार्को में रखवाई पानी की टंकियां व बांधे परिंडे।

जे पी शर्मा
जयपुर राजस्थान। गौड़ विप्र समाज मुरलीपुरा के तत्वाधान में बेज़ुबान पंछी/प्राणियों के सेवार्थ चलाये जा रहे अभियान में सर्किल एवं पार्को में 111परिंडे व 11पानी की टंकिया रखवा कर अभियान का शुभारम्भ किया |परिंडे व टेंकियों में प्रातः, सायः पानी भरने का संकल्प, पवन शर्मा व मुकेश जोशी, गोपाल शर्मा ने लिया |

कार्यक्रम में नगेन्द्र वशिष्ठ, मोहन नामदेव,काशीनाथ दीक्षित,हरिशंकर गौड़, डा. मुकुल शर्मा, लोकचंद हरिरामानी,बजरंग शर्मा, सतपाल चौधरी, भवानी सिंह राठौड़, सुशील भारद्वाज,भूमि कृपलानी, रुचिका, कोमल, सुनीता भारद्वाज,कैलाश शर्मा,कौशल पारीक, सुरेन्द्र त्रिवेदी, अजय मिश्रा, विनोद शर्मा शशि शर्मा, अभिशेख शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा,महेश चौधरी, बाबूलाल खंडेलवाल, महाराज उत्तम दास,का कार्यक्रम में सक्रिय योगदान रहा |

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :