Homeखगड़िया बिहार खगड़ियागौतम कुमार उर्फ भैया जी ने अपने माता-पिता का 50वां शादी का...

गौतम कुमार उर्फ भैया जी ने अपने माता-पिता का 50वां शादी का सालगिरह मना,चर्चा /Jna राजा वर्मा

गौतम कुमार उर्फ भैया जी ने अपने माता-पिता का 50वां शादी का सालगिरह मना

Jna राजा वर्मा

पत्रकार नगर, खगड़िया।हमारे संवाददाता से हुई खास बातचीत में गौतम कुमार जो कि जनता दल यूनाइटेड में बिहार प्रदेश सचिव के साथ साथ एक प्रसिद्ध बेजनसमैन भी है, इन्होंने बताया कि उनके पिता श्री गोपाल प्रसाद तथा श्री मती माधुरी देवी का 50वां शादी का सालगिरह होटल यशराज में बड़े धूमधाम से मनाया गया है, इन्होंने बताया कि उनके माता-पिता उनके जीवन का आदर्श है, बड़े ही खुशनसीब होते हैं वह लोग जो 50वां शादी का सालगिरह मना पाते हैं, शादी का 25वीं वर्षगांठ तो बहुत लोगों के द्वारा मनाया जाता है मगर जिसपर भगवान कि असीम कृपा होती है वो ही 50वां शादी का सालगिरह मना पाते हैं !!इस अवसर पर गौतम कुमार कि बहन मनिषा सर्राफ, सारिका सेठ, जीजा इन्दर्जीत सेठ, मामा हरिओम प्रसाद, मामा गोपू प्रसाद, भाई गौरव प्रसाद, सुभानी, बहन पूजा प्रसाद, जीजा विकास प्रसाद,भाई सुनील प्रसाद, हिमांशु, हर्षु, भांजा अनमोल, अमन, ईसान, आर्यन,गौरवी, सौरवी इत्यादि मौजूद थे !!खगड़िया जिला के लगभग 800 लोगों का व्यवस्था गौतम कुमार के द्वारा होटल यशराज में किया गया था !!खगड़िया जिला के अधिवक्ता गण, पुलिस अधिकारी के साथ साथ BDO मनोज अग्रवाल, विधायक छत्रपति यादव जी, सांसद राजेश वर्मा जी के प्रतिनिधि के साथ साथ बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !!इस अवसर पर सबसे पहले भगवान सत्यनारायण जी कि पूजा अर्चना किया गया तथा भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद शादी का सालगिरह मनाया गया।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here