समालखा(लोकेश झा): चुलकाना धाम स्थित श्री चुनकट महर्षि लकीसर बाबा मंदिर के पास एक गोवंश के पैरों में जख्म हो रखा था उसके अंदर कीड़े पड़े हुए थे गौ रक्षा दल चुलकाना धाम टीम के सदस्यों ने जब इसके बारे में जानकारी मिली l तो तुरंत गो रक्षा दल चुलकाना धाम टीम के नौजवान लड़के इसको ढूंढने लग गए गांव में
लगभग 2 घंटे तक गांव में गलियों में ढूंढा l अंत में
यह बाबा लकीसर मंदिर के पास मिला वहां इसको पकड़कर इसका इलाज किया डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया l
जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया ने बताया
गौरव डॉक्टर चुलकाना द्वारा इसका ईलाज किया गया l
लगातार 15 सालों से गौरव डॉक्टर गौ माता का ईलाज फ्री सेवा में कर रहे हैं l गांव चुलकाना के अलावा आस पास के गांव छदिया भोड़वाल माजरी किवाना आदि में भी बेसहारा गोवंश का इलाज फ्री सेवा में कर रहा हैं l
जहां भी इनको पता चलता है या इनको बुलाया जाता है ये तुरंत पहुंच जाते है अभी तक हजारों गोवंश का इलाज फ्री सेवा में कर चुके हैं l गौ रक्षा दल चुलकाना धाम इनका बहुत बहुत धन्यवाद करता है जो निशुल्क सेवा में 24 घंटे लगा रहता हैं l
बताने योग्य हैं कि पानीपत जिले में अनेक गांवों में गौ रक्षा दल टीम बनी हुई हैं जो दिन रात गौ माता की सेवा में लगे रहते है l
इस मौके पर पानीपत जिले के प्रधान गुलशन सरोहा चुलकाना प्रदीप छोककर अंकित रोहिल्ला संजू पुजारी पोखर गौरव छोक्कर मालिया छोककर प्रवीण छोककर सुंदर छोककर आदि मौजूद रहे l
गो रक्षा दल चुलकाना धाम टीम ने किया गोवंश का इलाज
Related articles