गेमिंग टेक्नॉलोजी में सबसे ज्यादा नौकरियां, अपनी कंपनी भी खोल सकते हैं
पाइट में वेबिनार, छात्र-छात्राओं को वीडियो गेम्स बनाना भी सिखाया
लोकेश झा
समालखा (पानीपत) – कोरोना काल के बाद से इन्फोर्मेशन टेक्नॉलोजी में रोजगार और अपनी कंपनी खोलने के लिए अपार अवसर खुल गए हैं। गेमिंग टेक्नॉलोजी में जहां पहले कनाडा जैसे देश आगे रहते थे, वहीं अब भारत ने भी अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। इस सेक्टर में सबसे ज्यादा आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं। छात्रों को जागरूक करने के लिए पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में आइटी विभाग के तत्वावधान में गेमिंग टेक्नॉलोजी पर वेबिनार का आयोजन किया गया। आइटी के छात्रों से जियोलेट गेम्स के संस्थापक नितिन कुमार रूबरू हुए। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस तरह कोर्स कर सकते हैं, क्या-क्या पढ़ाया जाएगा, किस तरह भारत के साथ दुनियाभर में अवसर हासिल कर सकते हैं।
पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने वेबिनार के बाद छात्रों से कहा कि हमें हमेशा कुछ नया करने के लिए तैयार रहना चाहिए। गेमिंग टेक्नॉलोजी इस समय उभरता हुआ सेक्टर है। युवा इस सेक्टर में भी अपनी प्रतिभा से भारत को आगे ले जा सकते हैं। कोरोना महामारी अपने साथ आइटी सेक्टर में बूम लेकर भी आई है। जियोलेट गेम्स के नितिन कुमार ने छात्रों को एक नया वीडियो गेम खिलाया और ये कैसे बना, इसके बारे में समझाया। उन्होंने सी शार्प लैंग्वेज के बारे में बताया। उन्हें बताया कि किस तरह गेम बनाने से पहले एक कहानी बनाई जाती है, एनिमेशन पर सोचा जाता है, टेस्टिंग की जाती है। निदेशक प्रो.(डॉ.) शक्ति कुमार ने बताया कि पाइट में गेमिंग टेक्नॉलोजी नया कोर्स शुरू किया गया है। 12वीं किसी भी विषय में की हो, इस कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। चार वर्षीय कोर्स के बाद छात्र भारत सहित दुनियाभर के देशों में नौकरी हासिल कर सकते हैं। अपनी कंपनी बना सकते हैं। पांच लाख से कम से कम का पैकेज हासिल कर सकते हैं। अनुभव के साथ पैकेज करोड़ तक पहुंच सकता है। विभाग अध्यक्ष डॉ.मुकेश चावला ने सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया। वेबिनार में असिस्टेंट प्रोफेसर आशिमा आर्य, नेहा भाटिया और मितू दुबे ने कोर्डिनेटर की भूमिका निभाई।