गुड्डू पासवान ने कहा 20 से 25 जून तक चलेगा जन सम्पर्क अभियान

पत्रकार नगर, खगडिया।(बंटी कुमार).आज 17 जून 2022 को ई डी द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी को बार-बार बुलाकर परेशान किए जाने के विरोध में खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दूरसंचार कार्यालय़ एवं एलआई सी कार्यालय खगड़िया के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ई डी का दुरुपयोग कर जिस तरह से राहुल गांधी जी को बार-बार परेशान कर रही है इससे जनता में आक्रोश है उन्होंने कहा की मोदी सरकार राहुल गांधी से बिल्कुल डर गई है, उन्हें इस बात का डर सताने लगा है कि 2024 में हमारी सरकार जाने वाली है, इसीलिए राहुल गांधी पर एक साजिश के तहत आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी पर हो रहे कार्रवाई का जमकर विरोध करेंगी, राहुल गांधी के समर्थन में कल 18 जून 2022 को खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा रास्ता रोको कार्यक्रम करेगी 19 जून 2022 को सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा एवं 20 जून से 25 जून 2022 तक पूरे जिले में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमें केंद्र की मोदी सरकार के असंवैधानिक रवैया के खिलाफ उन लोगों को बताएगी। जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने सेना बहाली में 4 वर्षों की अवधि अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और आंदोलकारी युवाओं से अपील करते हुए कहा की किसी भी तरह की संपत्ति को नुकसान न करें , हमलोग आपके साथ हैं, शांतिपूर्ण आंदोलन कर अपनी आवाज़ उठाएं। उन्होंने कहा मोदी सरकार अपनी मनमानी कर अग्निपथ योजना लायी है, इस योजना पर गंभीरता पूर्वक विचार कर इसे अभिलंब रद्द करें, ओर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें। उक्त मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव,मो खतिबुर रहमान, सूर्यनारायण वर्मा,अजय ठाकुर, शैलेश यादव अधिवक्ता, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता, बिहार महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राज किरण ठाकुर, बिहार एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नवीन यादव, वरिष्ठ नेत्री गायत्री भारती, बबीता कुमारी, मीनी कुमारी, खगड़िया सदर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष उदय यादव, नगर अध्यक्ष रोशन चंद्रवंशी, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू,मो इकबाल, मनोज चौधरी, राम प्रसाद सदा,राजा गुप्ता,अशोक साह, एवं कार्यालय मंत्री अवनी कुमार आदि मौजूद थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :