पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के प्रदेश अध्यक्ष सह सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी की अध्यक्षता में 16 अप्रैल 2022 शनिवार को गरीब चेतना सम्मेलन की सफलता हेतु पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि गरीब चेतना महासम्मेलन कोरोना काल के बाद वर्ष की पहली पार्टी की बड़ी कार्यक्रम होगी। इस कार्यक्रम के बाद आगे बहुत सारी कार्यक्रम होंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए चर्चा के साथ पार्टी नेताओं को विभिन्न प्रकार की जवाबदेही सौंपी । प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी जिला प्रखंड स्तर पर काम करें, निश्चित तौर पर यह कार्यक्रम भव्य और बिहार में एक नई ऊर्जा के साथ पार्टी को नई दिशा देगी।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, विधायक डॉक्टर अनिल कुमार, बी एल बैश्यन्त्री, डॉ दानिश रिजवान, श्याम सुंदर शरण, फैज आशिक सिद्धकी, गीता पासवान, राजीव बलमा बिहारी, प्रफुल्ल चंद्रा, शिशिर कौण्डिल, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं रत्नेश पटेल, चंद्रभूषण कुशवाहा, विजय यादव, संजय यादव, अविनाश कुमार, रामविलास प्रसाद, मुकेश चंद्रा, निलेश कुमार, नीतीश दांगी, मुकेश मांझी, हरेंद्र वास्तव, अनिल रजक, मो सैफुद्दीन, शिव टहल मांझी, श्याम कुमार सुमन, देव मुनि सिंह, मुकेश कुमार वर्मा, पिंटू रजक, संजय मांझी, मनोज कुमार गुप्ता, द्वारिका पासवान आदि पार्टी नेता बैठक में शामिल हुए ।
बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों को 16 अप्रैल 2022 को होने वाली गरीब चेतना सम्मेलन की सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। विशेष रूप से राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिनिधियों एवं आम लोगों के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था के लिए कमेटी का गठन की गई है। इस सम्मेलन की सफलता हेतु बिहार के कोने कोने से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।