पत्रकार नगर,खगड़िया। भारतीय नाई समाज बिहार द्वारा 16 अप्रैल को कर्पूरी भवन, बैटरनी तालाब रोड गया में एक बैठक आयोजित की जाएगी। भारतीय नाई समाज के प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार ने बताया कि नाई समाज को संगठित करने, सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक , राजनितिक, सांस्कृतिक व धार्मिक समस्याओं के समाधान व विकास के उद्देश्य से एक बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश कुमार ठाकुर, राष्ट्रीय महासचिव संजय ठाकुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजू ठाकुर, राष्ट्रीय संरक्षक ब्रह्मदेव ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ ठाकुर, प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार एवं अन्य प्रांतीय व राष्ट्रीय पदाधिकारी व जिला कार्यकारी सदस्य व पदाधिकारी की उपस्थिति में होगी।
वही प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार ने नाई समाज के समस्त भाई ,नौजवानो, बहनो व छात्र युवाओं से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील किया।