* पांच दिवसीय गणपति महोत्सव मेला मानसी में,
19 से 24 सितंबर तक होगा मेला का आयोजन*
*24 सितंबर को होगी प्रतिमा का विसर्जन,
रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है*
*भव्य तोरण द्वार बनाया गया है, रेलवे वॉलीबॉल मैदान में श्रद्धालुओं के लिए टावर झूला मीना बाजार ब्रेक डांस डोरा डोरा आदि लगाया गया है*
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी खगड़िया: नगर के राम जानकी ठाकुरबाड़ी मानसी बाजार में पांच दिवसीय गणपति महोत्सव मेला आयोजन को लेकर तैयारी जोर-शोर से किया गया है।जिले का यह ऐतिहासिक गणेश महोत्सव मेला है। जो प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है मेला को देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु मानसी पहुंचते हैं।रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है।भगवान गणेश की 15 फीट की प्रतिमा को अंतिम रूप देकर मेला कि शुरुआत किया है। जो अलौकिक आध्यात्मिक कला बिखेर रही है।मेला में भव्य गेट का निर्माण अलौकिक छठा बिखेर रही है।मानसी बाजार को रोशनी से सजाया गया है।19 सितंबर से मेला का श्री गणेश होगा , जिसको लेकर तैयारी अंतिम रूप देकर , 351 कन्याओं के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई हैं।मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है।सुरक्षा को देखते हुए मेला को सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से लैस किया गया है।मेला प्रसारण डिस्प्ले भी लगाई गई हैं।मेला समिति के अध्यक्ष अमित कुमार भास्कर, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू , उप मुख्य पार्षद पप्पू कुमार सुमन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सनमुन कुमार ने कहा की तैयारी अंतिम रूप दे चुका है। जयपुर से मनीषानंद महाराज जी से धार्मिक मंत्र उच्चारण के साथ भक्ति भाव विभोर हो रही हैं।मेला का मुख्य आकर्षण रेलवे वॉलीबॉल मैदान में टावर झूला, ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस, डिज्नी, नौका विहार,मीना बाजार आदि लगाई गई है।मौके पर मेला समिति के उपाध्यक्ष धर्मवीर कुमार, सौरभ कुमार ,राहुल कुमार ,सुमित कुमार, राजा कुमार, ईश्वर कुमार,बिट्टू कुमार, जयचंद कुमार राजीव कुमार ,सिंटू कुमार, वॉर्ड पार्षद सह संसद प्रतिनिधि हीरा लाल यादव, वॉर्ड पार्षद सह छात्र नेता अमृत राज,समेत दर्जनों सदस्य मेला के शुरुआत में कलश यात्रा में लगे रहे।