खेल-खेलने में करंट लगने से 8 वर्षीय छात्रा मधु की दर्दनाक मौत,मचा कोहराम,मुआवजा की मांग
Jna.प्रिंस भगत/कौशल कुमार
अलौली,खगडिय़ा। प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिलकौड़ी पंचायत के पोखरा वार्ड-07 में दर्दनाक घटना घटी है।jna के अनुसार सरोज यादव के 8 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी की दर्दनाक मौत होने का समाचार मिला है।जानकारी के अनुसार बिजली के करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत हुई है।प्रत्यक्षदशी के अनुसार बच्ची खेलते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर वाले खंभे को स्पर्श किया और करंट की चपेट में आ गयी,और घटना स्थल पर ही मौत होते ही बिजली की तरह खबर फैल गयी।ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की।
