हिसार (लोकेश झा): प्राचीन शिव मंदिर महेश्वर महादेव बॉस में भगवान शिव परिवार की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना करने का सौभाग्य सुरेंद्र भारद्वाज पुत्र श्री ओमप्रकाश भारद्वाज बास खेड़ी वाला परिवार को मिला परिवार की सभी सदस्यों ने भक्ति भावना से शिव के प्रति आस्था रखते हुए इस मेहंन्देशवर महादेव शिव की नगरी के कार्यक्रम में समस्त परिवार ने वह आसपास के सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के लिए शिव महाकाल भगवान की कलश यात्रा पंचमुखी हनुमान बॉस से शुरू होकर बाबा का मंदिर से होते हुए महाकाल प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंची कलश यात्रा में भक्तों का भक्ति प्रदर्शन देखने को मिला और ढोल नगाड़ा से यह कलश यात्रा शुरू हुई सभी भगत भगवान शिव की आस्था को ध्यान में रखते हुए भजन कीर्तन करते हुए शिव मंदिर बास पहुंचे जहां पर पूजा अर्चना का कार्य शुरू हुआ और 18 मई को पूरे गांव में परिक्रमा भंडारा किया जाएगा
सुरेन्द्र भारद्वाज प्रवीण भारद्वाज हरिओम भारद्वाज सियाराम भारद्वाज वीरेंद्र भारद्वाज आचार्य श्री कृष्ण शुक्ल जयभगवान शुक्ल राजा शास्त्री श्री भगवान भारद्वाज बारू भारद्वाज हनुमान भारद्वाज पवन शास्त्री समस्त खेड़ी वाला परिवार व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
खेड़ी वाला परिवार बास ने प्राचीन शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम शुरू
Related articles