खगड़िया में राकेश टिकैत बोले- बिहार में खड़ा करेंगे किसान आंदोलन,केन्द्र में बैठे मुखिया से बेहतर पूर्व था केन्द्र सरकार बोले किसान नेता बिहार में किसानों का बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे

खगड़िया में राकेश टिकैत बोले- बिहार में खड़ा करेंगे किसान आंदोलन,केन्द्र में बैठे मुखिया से बेहतर था केन्द्र सरकार
बोले किसान नेता बिहार में किसानों का बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। इसके लिए पहले वे जिलों में घूमेंगे और किसानों की हालात की जानकारी लेंगे।

पत्रकार नगर, खगडिया।(आर आर वर्मा). भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय राकेश टिकैत ने बिहार में किसानों की हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत बोले,बिहार में भी किसान आंदोलन को खड़ा करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि वे सुवे के कई जिलों में दौरा करेंगे और वहां के किसानों से मिलने के बाद उनकी हालत पर रिपोर्ट भी तैयार करेंगे, जिसे राज्य और केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में राकेश टिकैत बोले,नीतीश कुमार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में राज्य सरकार मंडी व्यवस्था समाप्त कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में किसान संगठन कमजोर होने से फसलों का उचित दाम किसानों को नहीं मिल रहा है।महाकिसान पंचायत में सोमवार को बोले,वहीं आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय किसान यूनियन व किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है बिहार में घूम-घूम कर वे किसानों से मिलेंगे और उनके हालात पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस क्रम में वे खगड़िया समेत अन्य जिले जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार को इस रिपोर्ट को सौंपेगें, ताकि किसानों के हालात पर उचित कार्रवाई हो सके। किसानों के मसले को लेकर और फिर से मंडी व्यवस्था बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे।उन्होने कृषि बजार समिति स्थल का मुआयना करते
राकेश टिकैत ने कहा देशभर में सभी मंडियों को अडानी-अंबानी के लोग खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा बिहार में किसान संगठन कमजोर होने के कारण यहां के किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिल पाते हैं जहां मक्का को लेकर पुरा विश्व में प्रचलित है। इसके लिए यहां भी आंदोलन खड़ा करना होगा। वे अपने तीन दिवसीय बिहार प्रवास के दौरान सभी किसानों से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और यहां भी बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा देश में बीजों को बचाने के लिए कर्नाटक, तमिलनाडु समेत अन्य कई स्थानों पर बीज बैंक तैयार किया जा रहा है। किसानों को अधिक से अधिक ऑर्गेनिक खाद के उपयोग की सलाह भी दी।jna के अनुसार राकेश टिकैत ने कहा कि अग्निवीर में बहाल होने वाले युवा जब 24 साल बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे, तब यह बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा किसानों के हितों की अगर केंद्र सरकार को इतनी चिंता है, तो उसे एमएसपी गारंटी कानून लागू करना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा सरकार नागपुर के इशारे पर चलती है। इनका मकसद गांधी परिवार के किसी एक सदस्य को जेल भेजना है। केंद्र की सरकार के दिमाग में किसान घुस गया है और इन्हें ही साधने के लिए उप-राष्ट्रपति का उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को बनाया है।मौके पर पूर्व मंत्री अरवलाख अहमद,रघुपति,दिनेश जी,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अनिल यादव,किसान मंच जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण वर्मा,देवानंद सहित दर्जनो प्रदेश के किसान नेता ने विचार ब्यक्त किये।मंचासीन किसान नेताओं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।इससे पूर्व नगर भ्रमण के दौरान राकेश टिकैत स्वयं ट्रक्टर चलाते भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चर्या का विषय बना रहा।मंच की अध्यक्षता बिहार किसान मंच अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुड्डू तथा मंच संचालन रवि चौरसिया ने की।वही ऑल रिपोटर्स यूनियन ऑफ नेशन के राष्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा ने पत्रकारों के समस्या पर चर्चा की।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :