Homeखगड़िया सदरखगड़िया में वीआईपी सुप्रीमो ने पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन,कहा पार्टी तोड़नेवालों...

खगड़िया में वीआईपी सुप्रीमो ने पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन,कहा पार्टी तोड़नेवालों को सबक सिखायेंगे.

*खगड़िया में वीआईपी सुप्रीमो ने पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन,कहा पार्टी तोड़नेवालों को सबक सिखायेंगे…*
पत्रकार नगर, खगडिय़ा।(आर आर वर्मा)वीआईपी सूपीमों मुकेश सहनी ने कहा की वीरांगना फूलन देवी,एकलव्य के वंशज हैं। मौके पर खगड़िया में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।पूर्व मंत्री ने कहा की कई सालों से हमलोग निषाद,अति पिछड़े समाज के जिन लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पहले निषाद समाज के लोगों को दबा कर रखा जाता था। लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में इस समाज के लोगों ने अपनी ताकत दिखाई। जिससे वे बिहार सरकार का हिस्सा बने। लेकिन लोगों को यह ख़ुशी बर्दाश्त नहीं हुई। उनलोगों ने पार्टी को तोड़ दिया और विधायकों को खरीद लिया।
उन्होंने कहा की हमें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया। हमारे सहयोग से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने। हमने समर्थन नहीं दिया होता तो नीतीश कुमार सीएम नहीं बनते। उन्होंने कहा की हमलोग लड़ाई लड़कर यहाँ तक पहुंचे हैं। लेकिन जो लोग हमारे पीछे हैं। वे नहीं चाहते की हमारा समाज आगे बढे।
मुकेश सहनी ने कहा की इस क्षेत्र में निषाद समाज के लोगों की संख्या अधिक है। यहाँ काम करके बेहतर लड़ाई लड़ेंगे। बोचहाँ चुनाव में भी हम अपनी ताकत दिखा चुके हैं। आनेवाले समय में राज्य में हमारी सरकार बनेगी। तब ऐसे लोगों से बदला लिया जाएगा। मुकेश सहनी ने कहा की भाजपा में जिन चार पांच नेताओं ने हमारी पार्टी को तोड़ा है। ऐसे नेता को भी आनेवाले समय में हमलोग बताएँगे।खगड़िया के गौशाला रोड स्थित अन्नपूर्णा कंपलेक्स सूर्यमंदिर चौक नजदीक पार्टी कार्यालय का उद्घाटन समारोह हुआ। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव चौधरी,छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंदन कुमार सहनी,जिलाध्यक्ष श्री मनोहर सहनी,श्री प्रभुदयाल सहनी,प्रदेश महासचिव सह सरपंच श्री ब्रजकिशोर सहनी, जिला महासचिव श्री धर्मवीर सहनी,श्री साहेब सहनी, श्री वरुण कुमार राम,जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद केवट,छात्र प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री राजकिशोर चौधरी,श्री प्रवीण कुमार प्रियांशु, श्री सकलदीप चौधरी,जिला सचिव श्री नारायण मुखिया,श्री विकास सहनी,श्री अवधेश प्रसाद मंडल,श्री राजेश कुमार रंजन, श्री अभिराज सहनी,श्री लक्ष्मण चौधरी,श्री कर्मवीर सहनी, श्री अरुण चौधरी, श्री रवि कुमार रजक एवं श्री उत्तम कुमार,जयजयराम सहनी,बाबू खान,उमेश सहनी,स्नेही सहनी,दिनेश चौधरी,विकास सहनी,राहुल सहनी,कुंदन सहनी,प्रियतम सहनी,भरत कुमार,मीना भारती,पुजा कुमारी,सहित कई वरीय पदाधिकरिगण खगड़िया, बेगूसराय,सहरसा,मुंगेर के उपस्थित रहे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here