खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के 95045 मतदाता आगामी 10 अक्टूबर को वोट डालेंगे
बाजार समिति के प्रांगण में 12 अक्टूबर को होगी मतगणना
खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के 95045 मतदाता आगामी 10 अक्टूबर को मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद का चुनाव करेंगे।
पत्रकार नगर,खगड़िया(बंटी कुमार). नगर परिषद के अलावा गोगरी नगर परिषद एवं परवत्ता नगर पंचायत का चुनाव प्रथम चरण में होना है। नगर पालिका आम चुनाव 2022 के अंतर्गत प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया का सोमवार को अंतिम दिन है।
अनुमंडल अधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमित अनुराग ने बताया कि प्रथम चरण की चुनाव प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के द्वारा किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा आगामी 20 एवं 21 सितंबर को की जाएगी। जबकि अभ्यर्थी ता वापसी की तिथि 22 से 24 सितंबर तक है।
अभ्यर्थियों के अभ्यर्थिता वापसी की पश्चात अभ्यर्थियों के नाम का अंतिम प्रकाशन आगामी 25 सितंबर को होगा 25 सितंबर को हीं अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 10 अक्टूबर को सुबह सात बजे से सायं पांच बजे तक मतदान होगा। जबकि आगामी 12 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में मतगणना होगी।
खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के 95045 मतदाता आगामी 10 अक्टूबर को वोट डालेंगे बाजार समिति के प्रांगण में 12 अक्टूबर को होगी मतगणना खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के 95045 मतदाता आगामी 10 अक्टूबर को मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद का चुनाव करेंगे
Related articles