खगड़िया जिला की 41 वीं स्थापना दिवस पर गर्व तो महसूस हो ही रहा है. पर दर्द भी छलक रहे हैं. जयप्रकाश यादव जिला परिषद सदस्य/ हरिशेखर यादव ब्यूरो चीफ (परवत्ता)
परबत्ता : खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने उक्त बातें को कहीं। कि जिले खगड़िया की 41 वीं स्थापना दिवस पर गर्व तो महसूस जरूर हो रहा है. पर दर्द भी छलक रहे हैं : इतिहास के पन्नों में इस जिले को टोडरमल के द्वारा घाघरा घाट की बहुलता होने की वजह से भूमि सर्वे का काम नहीं कर पाया था। जिससे यह जिला भूमि विवाद के नाम पर बार-बार लगातार रक्त रंजीत हो रहा है।
जिसकी राइफल उसकी जमीन इस जिले में नदियों का ससुराल है। जो इस जिले के लिए एक अभिशाप भी है । कमला, कोसी करें हैं बागमती गंगा,गंडक आदि नदियों एवं क्रमशः दो तटबंध.. जीएन बांध एवं बीएन बांध अर्थात गोगरी, नारायणपुर. बदला . नगरपारा में गिड़ा हुआ यह जिला , 7 प्रखंडों व 4 विधानसभा एवं 18 जिला परिषद सदस्यों को बार बार प्रतिनिधित्व का मौका देती है। परिणाम स्वरूप एक भी कल कारखाने बेरोजगारों को स्वाबलंबी होने.. आदि का कोई अवसर नहीं मिल गया। जो खेद का विषय है! भविष्य में जिले के सजग प्रहरियों के नाम से अपील करना चाहता हूं! कि जिले के अंदर तेजी से विकास हो। खगड़गया की पहचान मक्का उत्पादन के क्षेत्र में यहां के कर्मठता के क्षेत्र में हम आगे चल रहे हैं। मक्का पर आधारित बड़ा कल कारखाना लगे, जिससे हमारे जिला का नाम देश और दुनिया के पैमाने पर हों। पटना और दिल्ली का मायने खगड़िया भी होता है। अलौली, बेलदौर. चौथम नाम से गोगरी परबत्ता भी होता है । अंत में मैं अपने जिला का गौरवशाली इतिहास के प्रति सम्मान आभार व्यक्त करता हूं ! जय खगड़िया, जय बिहार; जयप्रकाश यादव सदस्य जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 ( शब्द शुद्धि के लिए खेद है इसे नजरअंदाज कर देंगे ) भाव में मधुरता है!! (धन्यवाद)!!