सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने सभी पंच सरपंच को जिले की स्थापना दिवस की दिया बधाई शुभकामनाएं मुबारकबाद
अलौली: बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने जिले के सभी पंच सरपंचों से अपने ग्राम कचहरी में खगड़िया जिला का 41वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम करने का अपील किया। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं मुबारकबाद दिया।
इस अवसर पर ग्राम कचहरी का बैठक करने , परिसर में पौधारोपन करने, सबका साथ सबका विकास सबको न्याय देने, समावेशी उत्तरदायी पारदर्शी त्वरित न्याय देने, पंचायत को स्वच्छ सुंदर शिक्षित समृद्ध बनाने, का संकल्प लेने का आह्वान किया।