*मोबाइल, पर्स, गहने की सुरक्षा हेतु जागरूक रहें और ट्रेन में चढ़ते उतरते वक्त ध्यान दें*
*क्योंकि असामाजिक तत्व भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल, पर्स , गहने आदि चोरी कर लेता है*
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह , आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, आरक्षी सज्जन कुमार के द्वारा खगड़िया स्टेशन परिसर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान यात्रियों को जागरूक किया गया कि वह अपने मोबाइल, पर्स, गहने की सुरक्षा हेतु जागरूक रहें और ट्रेन में चढ़ते उतरते वक्त ध्यान दें क्योंकि असामाजिक तत्व भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल, पर्स , गहने आदि चोरी कर लेता है । यात्रियों को यह भी बताया गया कि वह प्रॉपर टिकट पास लेकर यात्रा करें, अनावश्यक सीढ़ी पर खड़ा ना हो और ना बैठे , स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाएं ना किसी को फैलाने दे, रेलवे ट्रैक पार ना करें सीढ़ी का उपयोग करें, चलती ट्रेन में ना चले उतारे, किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें एवं किसी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ कोई भी खाने पीने का चीज ना खाएं आदि के बारे में बताया गया ।